Ration Card Yojana: राशन कार्ड से मिलेगा पक्का मकान, फ्री गैस सिलेंडर, यहाँ देखें पूरी जानकारी

राशन कार्ड योजना देश की सबसे पुरानी योजना है जिसके अंतर्गत राशन कार्ड बनवाए जाने पर पात्र लोगों के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न लाभ सुनिश्चित किए जाते हैं। राशन कार्ड मुख्य रूप से तो खाद्यान्न देने के लिए ही प्रसिद्ध है परंतु इस योजना में खाद्यान्न के साथ भी कई प्रकार की सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई जाती हैं।

अलग-अलग राशन कार्ड के लिए अलग-अलग निर्धारित होते हैं जो लोगों की पात्रता तथा उनकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर है। राशन कार्ड योजना में हर दो या तीन वर्षों के अंतर्गत अन्य लाभों तथा योजनाओं को भी जोड़ा जाता है ताकि राशन कार्ड धारक व्यक्तियों के जीवन स्तर में वृद्धि हो सके।

सरकार के द्वारा राशन कार्ड योजना के अंतर्गत करोड़ों परिवारों का राशन कार्ड बन पाया है तथा जिन व्यक्तियों के लिए अभी भी राशन कार्ड नहीं दिया गया है उनके लिए राशन कार्ड पहुंचाए जाने हेतु कार्य प्रक्रिया चालू है ताकि आवेदन के माध्यम से राशन कार्ड प्राप्त कर पाए।

Ration Card Yojana

राशन कार्ड योजना कई उद्देश्यों को पूरा करने के लिए देश में काफी लंबे समय से संचालित है जो देश के सभी गरीबी रेखा या उससे नीचे के परिवारों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम जोड़े जाते हैं तथा उनके लिए एक बराबर लाभ उपलब्ध करवाया जाता है।

ग्रामीण स्तर पर राशन कार्ड बनवाए जाने का कार्य मुख्य रूप से ग्राम पंचायत या सचिव के माध्यम से किया जाता है वहीं शहरी स्तर पर राशन कार्ड बनवाए जाने का कार्य नगरीय पंचायत के द्वारा पूरा होता है। इसके अलावा राशन कार्ड बनवाए जाने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का उपयोग भी अधिक रूप से किया जाने लगा है।

राशन कार्ड योजना के लिए पात्रता

राशन कार्ड का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों के पास पूर्ण पात्रताओं का होना अनिवार्य है क्योंकि सरकार के द्वारा राशन कार्ड केवल देश के आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए ही दिया जा रहा है। कोई व्यक्ति इसका गलत फायदा ना उठाए इसीलिए नीचे दी गई पात्रता को अनिवार्य रखा गया है।-

  • राशन कार्ड बनवाने वाला परिवार पूर्ण रूप से भारतीय होना चाहिए तथा उसकी आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की ही हो।
  • इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना भी बहुत जरूरी है।
  • राशन कार्ड में जोड़े जाने वाले किसी भी सदस्य के पास कोई सरकारी पद नहीं होना चाहिए।
  • राशन कार्ड बनाए जाने के लिए मुखिया की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे ऊपर की होना अनिवार्य है।

राशन कार्ड योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड योजना से जुड़े कुछ दस्तावेज निम्न प्रकार से है तथा इन्हीं दस्तावेजों के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया के साथ लाभ लेने का कार्य पूरा होता है।-

  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

राशन कार्ड योजना की जानकारी

राशन कार्ड योजना के अंतर्गत देश के गरीब परिवारों के लिए तीन प्रकार के राशन कार्ड बनवाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत गरीबी रेखा के परिवारों के लिए अलग एवं उससे नीचे की श्रेणी वाले परिवारों के लिए अलग और अत्यंत गरीबी रेखा की श्रेणी के परिवारों के लिए अलग-अलग राशन कार्ड सुनिश्चित किया जाता है।

गरीबी रेखा के परिवारों के लिए एपीएल एवं उससे नीचे के परिवारों के लिए बीपीएल और अत्यंत गरीबी रेखा में आने वाले परिवारों के लिए अन्नपूर्णा राशन कार्ड सौपे जाते हैं ताकि लोगों के लिए उनकी स्थिति के आधार पर सरकार के द्वारा सहायता दी मिल सके।

राशन कार्ड योजना में जोड़ी गई महत्वपूर्ण योजनाएं

राशन कार्ड योजना कई प्रकार की योजना का संचालन करती है तथा अभी तक केंद्र स्तर पर जारी करवाई गई आठ योजनाएं सबसे सफल तथा लोगों के लिए कल्याणकारी रही है। आईए केंद्रीय स्तर पर राशन कार्ड में जोड़ी गई कुछ योजनाओ को आपके सामने उपलब्ध करवाते है।-

  • पीएम आवास योजना
  • पीएम उज्जवला योजना
  • पीएम फसल बीमा योजना
  • फ्री राशन योजना
  • ई-श्रम कार्ड योजना
  • आयुष्मान भारत योजना
  • पीएम विश्वकर्मा योजना
  • किसान सम्मान निधि योजना।

राशन कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

वर्तमान समय में तकनीकी सुविधा के चलते अधिकांश लोगों के द्वारा राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाती है। ऑनलाइन आवेदन के तहत उनके लिए बिना किसी परेशानी की राशन कार्ड प्राप्त हो पता है तो आइए हम आपके लिए ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करने के कुछ चरण बताते हैं।-

  • नया राशन कार्ड बनाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर्ड करें और पब्लिक लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • अब साइन अप करें और राशन कार्ड के आवेदन पत्र तक पहुंच जाए।
  • आवेदन पत्र को भरें और आवश्यकता अनुसार डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंतिम चरण में अपने राशन कार्ड के आवेदन को सबमिट बटन की सहायता से वेरिफिकेशन के लिए आगे भेजे।

Leave a Comment

Join Whatsapp