सामग्री पर जाएँ

प्रतिशत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Thijs!bot (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:24, 30 मार्च 2012 का अवतरण (r2.7.2) (Robot: Adding ml:ശതമാനം)
प्रतिशत का गणितीय प्रतीक

प्रतिशत (Percent) गणित में किसी संख्या, परिमाण (मात्रा) आदि को व्यक्त करने का एक तरीका है। प्रतिशत का अर्थ है प्रति सौ या प्रति सैकड़ा । उदाहरण के लिये माना कि गणित के प्रश्नपत्र का पूर्णांक १०० है और उस प्रश्नपत्र में कोई छात्र ७८ अंक प्राप्त करता है तो कहते हैं कि उस छात्र को ७८ प्रतिशत (७८%) अंक मिले। इसी तरह कहते हैं कि वायुमंडल में आक्सीजन की मात्रा २०% है।

बाहरी कड़ियाँ