लगातार 11 दिन की गिरावट के बाद वापसी कर सकता है यह फार्मा स्टॉक, मार्केट करेक्शन में भी देगा प्रॉफिट

Authored by Sharafat Khan | ET Online | Updated: 22 Jun 2024, 10:45 am

निवेशकों के सामने सवाल यह है कि क्या मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है? ऊंची लेवल से मार्केटिंग प्रॉफिट बुकिंग आना एक हेल्थी कलेक्शन माना जाता है और अगर इस बाजार में थोड़ा बहुत कलेक्शन आता है तो इसे निवेशक इसके लिए तैयार रहेंगे.

शेयर मार्केट में इस समय ओवर ऑल ट्रेंड तेज़ी वाला है और मार्केट ऑल टाइम है पर चल रहे हैं. ऐसे में निवेशकों के सामने एक सवाल है कि क्या यह सही समय होगा, जब किसी स्टॉक में एंट्री की जाए? कौन से स्टॉक है जिनमें वैल्यूएशन कंफर्ट है और जहां निवेश करने से वह स्टॉक आगे जा सकता है.
Pharma Sector
लगातार 11 दिन की गिरावट के बाद वापसी कर सकता है यह फार्मा स्टॉक, मार्केट करेक्शन में भी देगा प्रॉफिट
मार्केट भले ही पिछले ट्रेडिंग सेशन में ऑल टाइम हाई पर रहा हो लेकिन फार्मा सेक्टर का एक स्टॉक Lupin Ltd एक ऐसा स्टॉक रहा जो पिछले 11 ट्रेडिंग सेशन से लगातार गिर रहा है. इसके बाद शुक्रवार को 12वें ट्रेडिंग सेशन में इसमें मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 1561 के लेवल पर बंद हुआ.

ल्यूपिन के लिए पिछले 12 ट्रेडिंग सेशन में यहां पहला मौका था जब इसने ग्रीन में क्लोज किया है. इससे पहले 11 ट्रेडिंग सेशन में इसकी क्लोज़िंग नेगेटिव रही है.

निवेशकों के सामने सवाल यह है कि क्या मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है? ऊंची लेवल से मार्केटिंग प्रॉफिट बुकिंग आना एक हेल्थी कलेक्शन माना जाता है और अगर इस बाजार में थोड़ा बहुत कलेक्शन आता है तो इसे निवेशक इसके लिए तैयार रहेंगे. ऐसे में अगर कुछ डिफेंसिव स्टॉक की बात करें तो फार्मा सेक्टर से ल्यूपिन का भी नाम आता है.

ल्यूपिन ने पिछले 11 ट्रेडिंग में गिरावट देखी है और अगर मार्केट में कुछ करेक्शन आता भी है तो निवेशक फॉर्मा और एफएमसीजी सेक्टर की तरफ से जाएंगे जिनमें फार्मा सेक्टर में ल्यूपिन उनकी एक चॉइस हो सकती है.

इस स्टॉक हमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन शुक्रवार को 1544 के लेवल से एक जबरदस्त सपोर्ट लेवल से इसमें बाइंग आती दिख रही है और इसकी क्लोज़िंग 1561 रुपए के लेवल पर हुई है.

ल्यूपिन में यह वही लेवल है, जहां से फरवरी 2024 में इसमें रैली शुरू हुई थी और हमें देखा था कि फिर ल्यूपिन ने बेहतरीन रैली देते हुए 1701 का लेवल देखा था. यहां से ल्यूपिन में आगे जाने की पूरी क्षमताएं हैं और वह एक महत्वपूर्ण सपोर्ट पर है. शुक्रवार को इस स्टॉक में कुछ बायर्स से इंटरेस्ट भी दिखाया था. इससे लगता है कि ल्यूपिन आने वाले दिनों में एक अच्छी रैली कर सकता है. वह भी ऐसे समय में जबकि निवेशक कुछ बहुत सुरक्षित स्टॉक है ढूंढ रहे हैं जो फार्मा सेक्टर से हो सकते हैं और ल्यूपिन उनके लिए अच्छी चॉइस हो सकता है.

ट्रेंड लाइन पर 12 एनालिस्ट इस स्टॉक को खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं. अगर यहां से ल्यूपिन में बाइंग आई तो यह 1650 रुपए का लेवल भी देख सकता है. इसका दूसरा टारगेट 1730 रुपए हो सकता है.

अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.

Share Market और स्टॉक मार्केट की नवीनतम और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़िए Business News वेबसाइट द इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी पर
Sharafat Khan के बारे में
Sharafat Khan Senior Digital Content Producer
शराफत खान 'इकनॉमिक टाइम्स हिंदी' में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं. वे शेयर बाजार की खबरें करते हैं तथा स्टॉक मार्केट से जुड़ी रिसर्च तथा एनालिसिस पर आधारित रिपोर्ट तैयार करते हैं. शराफत को शेयर मार्केट एनालिसिस, इन्वेटमेंट और ट्रेडिंग का लंबा अनुभव है. NISM से एक्विटी एंड डेरिवेटिव, म्यूचुअल फंड तथा स्टॉक एनालिस्ट का सर्टिफिकेशन ले चुके शराफत की दिलचस्पी ऑप्शन ट्रेडिंग तथा चार्ट पैटर्न में है. बतौर जर्नलिस्ट शराफत को डिजिटल मीडिया में डेढ़ दशक से अधिक समय का अनुभव है. उन्होंने नेटवर्क 18, यूसी, एमएसएन, डॉयचे वेले जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया है.Read More