Please enable javascript. रूपक डे ने आरवीएनएल सहित बताए ये तीन स्टॉक, कम समय में हो सकता है बड़ा मुनाफा - rupak de stock recommendation suzlon and rvnl share price risk reward ratio | The Economic Times Hindi

रूपक डे ने आरवीएनएल सहित बताए ये तीन स्टॉक, कम समय में हो सकता है बड़ा मुनाफा

Authored by Sharafat Khan | ET Online | Updated: 22 Jun 2024, 10:05 pm

रूपक डे ने कहा कि इस मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें बुलिश स्ट्रक्चर बन रहा है. उन्होंने अगले सप्ताह के लिए तीन स्टॉक बताए.

 
Stock Suggestion
रूपक डे ने आरवीएनएल सहित बताए ये तीन स्टॉक, कम समय में हो सकता है बड़ा मुनाफा
शेयर मार्केट में बुल रन जारी है, हालांकि शुक्रवार को ऊपरी स्तरों से आई बिकवाली से प्रॉफिट बुकिंग आने के संकेत मिले हैं, लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि निफ्टी जब तक 23300 के लेवल के ऊपर बना रहेगा, तब मार्केट बाय ऑन डिप्स है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निक एनालिस्ट रूपक डे ने कहा कि इस मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें बुलिश स्ट्रक्चर बन रहा है. उन्होंने अगले सप्ताह के लिए तीन स्टॉक बताए.

उन्होंने निफ्टी के मूवमेंट पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से निफ्टी नॉन डायरेक्शनल ट्रेड की रेंज में बना हुआ है. हालांकि, अगर हम FII लॉन्ग-शॉर्ट रेशो देखें तो हम पाते हैं कि इंडेक्स फ्यूचर्स में FII शॉर्ट प्रतिशत सीरीज की शुरुआत में 87% से घटकर पिछले सत्र में 43% हो गई है, जो महत्वपूर्ण शॉर्ट अनवाइंडिंग का संकेत है. इसके अतिरिक्त, निफ्टी पीसीआर 1.29 पर था, जो एक ओवरहीटिंग मार्केट को दर्शाता है.

रूपक डे ने कहा कि टेक्निकल रूप निफ्टी 23,300 से 23,600 रेंज के भीतर मंडरा रहा है, जो अनिर्णय को दर्शाता है.

रूपक डे के तीन स्टॉक


रूपक डे ने GRANULES को 491 रुपये में खरीदने की सलाह दी. उन्होंने इसका टारगेट 530 रुपये बताया. उन्होंने इसमें 470 रुपए का स्टॉप लॉस बताया.

स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक फ्लैग पैटर्न ब्रेकआउट दिया है, जो आशावाद में वृद्धि का संकेत देता है. यह महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है. RSI एक बुलिश क्रॉसओवर में है और बढ़ रहा है और तेजी से 530 के स्तर पर पहुंच सकता है. निचले स्तर पर, समर्थन 470 पर है.

उन्होंने दूसरा स्टॉक सुजलॉन बताया. उन्होंने सुज़लॉन को 53 रुपये पर खरीदने की सलाह दी. इसका टारगेट 60 रुपये बताते हुए उन्होंने इसका स्टॉप लॉस 49 रुपये बताया. उन्होंने कहा कि कई दिनों के साइडवेज कंसोलिडेशन के बाद शेयर ने पॉज़िटिव ब्रेकआउट दिया है, जो आशावाद में बढ़ोतरी का संकेत देता है.

इसके अलावा प्राइस महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर बनी हुई है. आरएसआई तेजी के क्रॉसओवर में है और बढ़ रहा है. मध्यम अवधि में शेयर तेजी से 60 के स्तर पर पहुंच सकता है. निचले स्तर पर, समर्थन 49 पर है.

रूपक डे ने तीसरा स्टॉक आरवीएनएल बताया और इसे 410 रुपये पर खरीदने की सलाह दी. इसका टारगेट उन्होंने 440 रुपये बताया और स्टॉप लॉस 394 रुपये रखने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि स्टॉक ने डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट दिया है, जो निवेशकों के बीच आशावाद में बढ़ोतरी का संकेत देता है.

अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.

Share Market और स्टॉक मार्केट की नवीनतम और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़िए Business News वेबसाइट द इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी पर
Sharafat Khan के बारे में
Sharafat Khan
Sharafat Khan Senior Digital Content Producer
शराफत खान 'इकनॉमिक टाइम्स हिंदी' में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं. वे शेयर बाजार की खबरें करते हैं तथा स्टॉक मार्केट से जुड़ी रिसर्च तथा एनालिसिस पर आधारित रिपोर्ट तैयार करते हैं. शराफत को शेयर मार्केट एनालिसिस, इन्वेटमेंट और ट्रेडिंग का लंबा अनुभव है. NISM से एक्विटी एंड डेरिवेटिव, म्यूचुअल फंड तथा स्टॉक एनालिस्ट का सर्टिफिकेशन ले चुके शराफत की दिलचस्पी ऑप्शन ट्रेडिंग तथा चार्ट पैटर्न में है. बतौर जर्नलिस्ट शराफत को डिजिटल मीडिया में डेढ़ दशक से अधिक समय का अनुभव है. उन्होंने नेटवर्क 18, यूसी, एमएसएन, डॉयचे वेले जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया है.Read More