Please enable javascript.पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें 10,000 रु का निवेश और मैच्योरिटी पर पाए 14,490 रु जानें कैसे - invest rs 10000 in this post office scheme and get rs 14,490 on maturity know how | The Economic Times Hindi

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें 10,000 रु का निवेश और मैच्योरिटी पर पाए 14,490 रु जानें कैसे

Edited by Ranjeeta Pathare | ET Online | Updated: 27 Jun 2024, 6:43 pm

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एनएससी (NCC) में निवेश पांच साल के लिए किया जाता है. इसमें निवेश करने पर टैक्स लाभ भी मिलता है. इतना ही नहीं इस योजना की ख़ास बात यह है कि इसमें कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट को किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं.

 
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें 10,000 रु का निवेश और मैच्योरिटी पर पाए 14,490 रु जानें कैसे
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें 10,000 रु का निवेश और मैच्योरिटी पर पाए 14,490 रु जानें कैसे
यदि आप भी बिना रिस्क के निवेश (Risk free Investment) करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की योजनाओं (Post Office scheme) में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसी कई स्कीम हैं, जिसमें निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न मिलता है. पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही योजना है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम. जिसमें निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न मिलता है.

क्या मिलता है लाभ



पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एनएससी (NCC) में निवेश पांच साल के लिए किया जाता है. इसमें निवेश करने पर टैक्स लाभ भी मिलता है. इतना ही नहीं इस योजना की ख़ास बात यह है कि इसमें कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट को किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं.

कोई भी व्यस्क इसमें खाता खोल सकता है. तीन लोग साथ में मिलकर भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. यदि नाबालिग के नाम पर खाता खोलना है तो उसके अभिभावक उसके नाम पर खाता खोल सकता है. यदि नाबालिग की उम्र 10 साल से ज्यादा है तो उसके नाम पर खाता खोला जा सकता है.


कितना मिलेगा रिटर्न



अभी इस योजना में वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.7 प्रतिशत की दर से मिलता है. यदि आप इस योजना में दस हजार रुपये का निवेश करते हैं तो पांच साल बाद मैच्योरिटी पर 14,490 रुपये का रिटर्न मिलेगा. यानी 4,490 रुपये का रिटर्न मिलेगा.

तिमाही आधार पर भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर की समीक्षा की जाती है. इस योजना में कोई भी एक हजार रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 100 के मल्टीपल में कितनी भी रकम निवेश की जा सकती है.

टैक्स सेविंग



इस योजना में अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है. इसकी कोई लिमिट नहीं. इसमें निवेश करने पर आयकर विभाग के सेक्शन 80C के अंतर्गत छूट मिलता है.

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करने वाले निवेशक केवल विशेष परिस्थिति में ही मैच्योरिटी से पहले खाते को बंद कर सकते हैं. जैसे यदि खाताधारक की मृत्यु हो जाए या ज्वाइंट खातों में से किसी एक की मृत्यु हो जाए. इसके अलावा कोर्ट के आदेश के बाद भी खाते को बंद किया जा सकता है.

Ranjeeta Pathare के बारे में
Ranjeeta Pathare
Ranjeeta Pathare Consultant
रंजीता, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से बैतूल की रहने वाली हैं, लेकिन पढ़ाई इंदौर से पूरी हुई. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा और लाइफस्टाइल की खबरों में ख़ास रूचि है.Read More