Please enable javascript.हेल्थ इंश्योरेंस होल्डर्स के लिए खुशखबरी, अब एक ही पोर्टल पर मिलेंगी क्लेम समेत सारी सुविधाएं, जानें पूरी डिटेल - nhcx portal will be launched soon for health insurance claims benefits to policyholders check all details | The Economic Times Hindi

हेल्थ इंश्योरेंस होल्डर्स के लिए खुशखबरी, अब एक ही पोर्टल पर मिलेंगी क्लेम समेत सारी सुविधाएं, जानें पूरी डिटेल

Authored by Shivam Shukla | ET Online | Updated: 3 Jun 2024, 3:24 pm

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया है, जिसका नाम एनएचसीएक्स (NHCX) है.

 
MHCX Portal
हेल्थ इंश्योरेंस होल्डर्स के लिए खुशखबरी, अब एक ही पोर्टल पर मिलेगीं क्लेम समेत सारी सुविधाएं, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मिलकर एक पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी मदद से पॉलिसी धारकों को एक ही पोर्टल पर क्लेम सेटलमेंट समेत कई सुविधाएं मिलेंगी. दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया है, जिसका नाम एनएचसीएक्स (NHCX) है.

सरल और तेज होगी क्लेम की प्रक्रिया


इस पोर्टल के जरिए पेयर और प्रोवाइडर के बीच जानकारी और दस्तावेजों के निर्बाध आदान-प्रदान के माध्यम से क्लेम सेटमेंट की प्रक्रिया सरल और तेल होगी. Irdai सभी बीमा कंपनियों को इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने में की अपील की है. हालांकि कुछ प्लेयर पहले ही इस पोर्टल से जुड़ चुके हैं.

वर्तमान में, मरीज के डिस्चार्ज के समय, अस्पताल मैन्युअल रूप से क्लेम फ़ॉर्म भरते हैं और दस्तावेज़ों को स्कैन करते हैं और इसके अप्रूवल के लिए इस दस्तावेजों को हेल्थ इंश्योरेंस करने वाली कंपनियों के पोर्टल पर अपलोड करते हैं. इसके बाद बीमा कंपनी इन दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करती हैं और वापस अस्पताल को भेजती हैं. इसके बाद अस्पताल डिस्चार्ज की प्रक्रिया को पूरा करता है.

डिजिटल होगी क्लेम की प्रक्रिया


अब NHCX पोर्टल के साथ, ज्यादातर प्रक्रिया डिजिटल और ऑटोमैटिक हो जाएंगी. क्लेम फार्मेट मानकीकृत किया जाएगा और पॉलिसी होल्डर की डिजिटाइज्ड डिटेल उसके आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) नंबर के माध्यम से एक्सेस की जाएगी. बता दें कि एनएचसीएक्स पोर्टल बीमा धारक की जानकारी को बीमा कंपनी से साझा करने से पहले इस वेरिफाई करेगा. इसके बाद बीमा कंपनी इसे डिजिटल रूप से वेरिफाई करेगी और क्लेम पर अपना निर्णय लेगी, इसके बाद डिस्चार्ज की प्रक्रिया शुरू होगी.

कब तक लॉन्च होगा पोर्टल


बता दें कि यह पोर्टल अगले 2 से 3 महीने में लॉन्च हो जाएगा. इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के सेटलमेंट में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी. इसके अलावा मैन्युअल रूप से होने वाली गलतियों में भी काफी हद तक कमी आएगी और पारदर्शिता बढ़ेगी.

Shivam Shukla के बारे में
Shivam Shukla
Shivam Shukla Digital Content Producer
शिवम शुक्ला इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं. डिजिटल जर्नलिज्म में करीब चार साल का अनुभव है. वे राजस्थान पत्रिका के डिजिटल विंग में नेशनल और यूपी डेस्क पर काम कर चुके हैं. शिवम उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं. बिजनेस तथा इंडस्ट्री की खबरों के अलावा इनकी रुचि राजनीतिक खबरों में भी रहती है.Read More