Jump to content

User:Rasikvallabh Nagarch

From Wikipedia, the free encyclopedia

साँझी कार रसिकवल्लभ नागार्च का जन्म वृंदावन में २५ जुलाई १९८८ में हुआ आप श्री प्रियावल्लभ जी मंदिर श्री धाम वृंदावन के सेवायत् हे रसिक के पिता जी का नाम आचार्य विष्णु मोहन नागार्च व माता का नाम श्रीमती अलका नागार्च हे । यह राधावल्लभभिय सम्प्रदाय से हे ओर १९ वी शदी रसिकसंत श्रीहित परमानंद जी नागार्च के वंशज हे जो की इनकी नोवि पीडी में हे साँझी कार रसिकवल्लभ नागार्च एक अच्छे कुल परिवार के सदस्य हे इनके बड़े भाई हितललितवल्लभ नागार्च जो की भागवत के अच्छे प्रवक्ता हे बहुत ही कम अवस्था में एक अच्छा नाम कमाया हे । रसिक वल्लभ जी ने भी अपनी साँझी की परम्परा को आज भी जीवित कर के सम्हाल के रखा हे यह ब्रज की कला हे जिसे साँझी कला बोलते हे जो की ब्रज की काफ़ी लोकप्रिय प्राचीन कला हे । इस कला में रसिकवल्लभ नागार्च को अभिनेत्री हेमा मालनी जी द्वारा भी सम्मान मिल चुका हे ओर दूरदर्शन जेसे चेनलों पर अपनी ब्रज की प्राचीन कला की पहचान छोड़ चुके हे बहुत ही कम समय में आप ने इस कला में पहचान बनाई हे ।